'फिर से उड़ चला 2.0': IPL 2021 के दूसरे फेज के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम यूएई रवाना- Video
NDTV India
IPL 2021 के दूसरे दौर के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम (Delhi Capitals) भी यूएई रवाना हो गई है. दिल्ली फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है.
IPL 2021 के दूसरे दौर के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम (Delhi Capitals) भी यूएई रवाना हो गई है. दिल्ली फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी सभी के साथ साझा की है. सोशल मीडिया पर शेयर की गई वीडियो में टीम के खिलाड़ी दिल्ली एयरपोर्ट से यूएई की फ्लाइट पकडते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है, 'फिर से उड़ा चला 2.0, हम यूएई जा रहे हैं.' स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पहले से ही फिटनेस कोच के साथ संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हैं और बाकी खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए भारतीय टीम के साथ मौजूद हैं, पृथ्वी शॉ इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद सीधे यूएई पहुंचेंगे.More Related News