फिर सुर्खियों में PM मोदी के करीबी शर्माजी, VRS ले बने थे MLC; अब चुनाव से पहले UP में मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी
NDTV India
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोगी रहे पूर्व आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा फिर सुर्खियों में हैं. आगामी उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव को देखते हुए उन्हें यूपी सरकार में अहम जिम्मेदारी दिए जाने की चर्चा है. इससे पहले शर्मा ने इस साल की शुरुआत में नौकरी से स्वैच्छिक सेवानिवृति (वीआरएस) ले लिया था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के सहयोगी रहे पूर्व आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार शर्मा (Arvind Kumar Sharma) फिर सुर्खियों में हैं. आगामी उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव (UP Assembly Polls) को देखते हुए उन्हें यूपी सरकार में अहम जिम्मेदारी दिए जाने की चर्चा है. इससे पहले शर्मा ने इस साल की शुरुआत में नौकरी से स्वैच्छिक सेवानिवृति (वीआरएस) ले लिया था. उसके कुछ दिनों बाद उन्हें उत्तर प्रदेश विधान परिषद का सदस्य बनाया गया था. अब चर्चा है कि चुनावों से ऐन पहले उन्हें सरकार में अहम जिम्मेदारी मिल सकती है. बीजेपी सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है.More Related News