फिर बढ़े रसोई गैस के दाम, जानिए अब आपको कितने का मिलेगा सिलेंडर
The Quint
Domestic LPG Cylinder Price Hike इस साल के शुरूआत में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 694 रुपये थी, जो 9 महीने में बढ़कर 899 तक पहुंच गई है। At the beginning of the year, the price of LPG cylinder was Rs 694, which has increased to 899 in 9 months.
आम आदमी की जेब पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है. घरेलू एलपीजी सिलेंडर फिर से महंगा (Domestic LPG Cylinder Price Hike) हो गया है, नॉन-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 6 अक्टूबर को 15 रुपये बढ़ाए गए हैं. जिसके बाद अब दिल्ली (Delhi) में नॉन सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर (Non Subsidy LPG cylinder) की कीमत 899 रुपये हो गई है. अगर आप 5 किलो वाला सिलेंडर खरीदते हैं तो उसकी कीमत 502 रुपये हो गई है.इस साल के शुरूआत में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 694 रुपये थी, जो 9 महीने में बढ़कर 899 तक पहुंच गई है. यानि इस साल अब तक 205 रुपये प्रति सिलेंडर एलपीजी की कीमत बढ़ी है. महंगाई के इस दौर में ये किसी भी आम आदमी के घर की जीडीपी बिगाड़ने के लिए काफी है. पटना में एलपीजी सिलेंडर (Patna lpg price) की कीमत एक हजार रूपये का पास जा पहुंची है, अब वहां एक नॉन सब्सिडी सिलेंडर की कीमत 998 रुपये है.ADVERTISEMENTहाल ही में बढ़े थे कमर्शियल सिलेंडर के दामएक अक्टूबर को 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 43.5 रुपये महंगा हुआ था. जिसके बाद रेस्टोरेंट और ढाबे वगैरह पर खाना महंगा होने और आम आदमी पर इसका असर होने की उम्मीद बढ़ गई थी.ADVERTISEMENTफिलहाल दिल्ली में 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर 1736.5 रुपये का है. जो पहले 1693 रुपये का था. कोलकाता में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1805.5 रुपये हो गई है. पहले यह 1770.5 रुपये थी. आपको बता दें कि पेट्रोलियम कंपनियां हर 15 दिन पर एलपीजी सिलेंडर के दामों की समीक्षा करती हैं.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...