![फिर बढ़े पेट्रोल, डीज़ल के दाम, जयपुर में पेट्रोल ₹ 100 प्रति लीटर के पार](https://c.ndtvimg.com/2021-05/7a71a1os_fuel-demand-in-covidhit-india-plunges-in-may-petrol-diesel_625x300_17_May_21.jpg)
फिर बढ़े पेट्रोल, डीज़ल के दाम, जयपुर में पेट्रोल ₹ 100 प्रति लीटर के पार
NDTV India
मुंबई में पेट्रोल ₹ 100 प्रति लीटर के काफी पास आ गया है और आज ₹ 99.94 प्रति लीटर पर बिक रहा है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत ₹ 93.68 प्रति लीटर पर पहुंच गई हैं.
भारत में पेट्रोल और डीज़ल की दरें आज यानी 27 मई 2021 को इस महीने में चौदहवीं बार बढ़ी हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 24 पैसे बढ़कर ₹ 93.68 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीज़ल के दाम 29 पैसे बढ़कर ₹ 84.61 प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं, मुंबई में एक दिन पहले की तुलना में 23 पैसे की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल लगभग ₹ 100 प्रति लीटर पर पहुंच गया है, जो वर्तमान में ₹ 99.94 प्रति लीटर पर है. दूसरी ओर, शहर में डीज़ल कीमत में 30 पैसे की बढ़ोतरी हुई है और अब इसकी कीमत ₹ 91.87 प्रति लीटर है.More Related News