![फिर बढ़े पेट्रोल-डीज़ल के दाम, अखिलेश ने कहा- अगले चुनाव तक 275 रुपये लीटर होगी पेट्रोल](https://thewirehindi.com/wp-content/uploads/2020/06/Petrol-Diesel-Price-Hike-PTI-Photo.jpg)
फिर बढ़े पेट्रोल-डीज़ल के दाम, अखिलेश ने कहा- अगले चुनाव तक 275 रुपये लीटर होगी पेट्रोल
The Wire
रविवार को 13 दिन में 11वीं बार पेट्रोल-डीज़ल के दामों में 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई. इससे देश के सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया है. वहीं, तिरुवनंतपुरम, हैदराबाद, मुंबई, भुवनेश्वर, रायपुर, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में डीजल शतक को पार कर चुका है.
नई दिल्ली: वाहन ईंधन की कीमतों में रविवार को लगभग दो सप्ताह में 11वीं बार बढ़ोतरी की गई. इससे देश के सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया है. वहीं, कुछ स्थानों पर डीजल भी ‘शतक’ को पार कर गया है. जनता कह रही है कि 80 पैसे प्रतिदिन या लगभग 24 रु. महीने के हिसाब से पेट्रोल के दाम यूँ ही बढ़ते रहे तो अगले जो चुनाव नवंबर-दिसंबर में होंगे, इस बीच 7 महीने में दाम लगभग 175 रु. बढ़ जाएंगे मतलब आज के 100 रु लीटर से बढ़कर पेट्रोल 275 रु. लीटर हो जाएगा।
रविवार को पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम 80-80 पैसे प्रति लीटर और बढ़ाए गए हैं. ये है भाजपाई महंगाई का गणित!
पेट्रोलियम कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, राजधानी में पेट्रोल की कीमत अब 102.61 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 103.41 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं, डीजल का दाम 93.87 रुपये से बढ़कर 94.67 रुपये प्रति लीटर हो गया है. — Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 2, 2022
देशभर में स्थानीय करों की वजह से वाहन ईंधन कीमतों में अंतर होता है.