!['फिर न कहना कि गुरुजी ने...', विरोधियों को धीरेंद्र शास्त्री ने दिया चैलेंज](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202305/dhirendra_shastri_bageshwar_dham-sixteen_nine.jpg)
'फिर न कहना कि गुरुजी ने...', विरोधियों को धीरेंद्र शास्त्री ने दिया चैलेंज
AajTak
Bageshwar Dham Dhirendra Shastri: मध्य प्रदेश में रविवार को धीरेंद्र शास्त्री ने अपने विरोधियों को चैलेंज दिया. उन्होंने कहा कि कोई भी मजहब या पंथ का व्यक्ति आकर हमारा सामना कर ले. चमत्कार दिखाने वालों को हम पकड़ेंगे भी नहीं और गीला कर देंगे. एक भी व्यक्ति को पकड़ेंगे तो 25 को करंट लग जाएगा.
मध्य प्रदेश में सागर में दिव्य दरबार से बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने अपने विरोधियों को चैलेंज दे दिया है. कहा कि हम अपने गुरुजी के प्रताप और बालाजी सरकार के बल पर प्रण लेकर कहते हैं कि कोई भी मजहब या पंथ का व्यक्ति आकर हमारा सामना कर ले. हम ललकारकर उसको बुला रहे हैं. चमत्कार दिखाने वालों को हम पकड़ेंगे भी नहीं और गीला कर देंगे. इसलिए हमारी प्रार्थना है कि हमारे सामने आना तो उतना ही पूछना जितना सुन सको. फिर नहीं कहना कि गुरुजी ने हमारी पोल खोल दी.
बता दें कि सागर के जैसीनगर में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री हनुमंत कथा कर रहे हैं. दूसरे दिन की कथा शुरू होने से पहले दिव्य दरबार लगाया था. यहां मंच से अर्जियां स्वीकार करने से पहले उन्होंने कहा कि विधर्मी ताकतें दिन पर दिन बढ़ रही हैं. व्यक्ति थोड़ा पढ़ जाता है तो उसको लगाता है कि भगवान नहीं है. वो महात्मा तो पाखंडी मानता है. सोचता है धर्म में धंधा होता है.
'एक को पकड़ेंगे तो 25 को करंट लग जाएगा'
शास्त्री ने कहा कि हमारे पास तो कोई ताकत नहीं है लेकिन जो गुरु का प्रताप और प्रसाद मिला है, उसका प्रण लेकर कहते हैं कि सनातन धर्म के संतों को छोड़कर कोई भी मजहब का व्यक्ति हमारा सामना कर ले. हम ललकारकर उसको सामने बुलाते हैं. हम एक भी व्यक्ति को पकड़ेंगे तो 25 को करंट लग जाएगा. मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ेंगे. हमें अपने बालाजी पर और सन्यासी बाबा पर भरोसा है.
बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार को लेकर कई लोग और संस्थाएं निशाना साध चुकी हैं. हाल ही में सूरत के एक डायमंड कारोबारी ने शास्त्री (Dhirendra Shastri) को पैकेट में रखे हीरों की संख्या बताने की चुनौती दी थी. हालांकि बाद में उसने एक लेटर जारी करके मामले को खत्म करने की बात कही.
सूरत के हीरा कारोबारी ने दिया था ये चैलेंज
![](/newspic/picid-1269750-20250211144803.jpg)
जम्मू-कश्मीर में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश हो रही है. इस साल कश्मीर में एक तिहाई से भी कम बर्फबारी हुई है, जिससे किसान और पर्यटक दोनों चिंतित हैं. कम बर्फबारी से फसलों पर असर और गर्मियों में पानी का संकट बढ़ने की आशंका है. गुरेज में स्नो क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना है. इस आयोजन में स्थानीय टीमों और सेना का सहयोग रहा.
![](/newspic/picid-1269750-20250211144627.jpg)
महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे यात्रियों की भारी भीड़ के कारण रेलवे की व्यवस्था चरमरा गई है. वाराणसी, चंदौली, मधुबनी और नवादा के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों ने ट्रेनों में तोड़फोड़ की. कई जगह लोग इंजन और लगेज वैन में बैठ गए. स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और हमसफर एक्सप्रेस की खिड़कियां तोड़कर यात्रियों ने प्रवेश किया.
![](/newspic/picid-1269750-20250211143131.jpg)
अरविंद केजरीवाल समेत कई AAP नेताओं की मुश्किलें अगले कुछ दिनों में बढ़ सकती हैं. सूत्रों के मुताबिक, ACB अगले कुछ दिनों में केजरीवाल, मुकेश अहलावत और संजय सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए दिल्ली पुलिस को लिखने वाली है. इन लोगों ने बीजेपी पर AAP के 16 उम्मीदवारों को 15-15 करोड़ रुपए का ऑफर देने का आरोप लगाया था. देखें वीडियो.