![फिर देख सकेंगे रामायण, कुणाल कोहली की वेब सीरीज 'रामयुग' इस दिन होगी MX Player पर रिलीज](https://c.ndtvimg.com/2021-05/fsmf19j8_ramayan-_625x300_04_May_21.jpg)
फिर देख सकेंगे रामायण, कुणाल कोहली की वेब सीरीज 'रामयुग' इस दिन होगी MX Player पर रिलीज
NDTV India
कुणाल कोहली के निर्देशन में किस तरह से प्रस्तुत किया जा रहा है. मैं यह देखकर काफी खुश हूं कि किस तरह एक बार फिर परिवारों के साथ देखने का वह अनुभव दोबारा मिल रहा है, जैसा कि उस दौर में ओरिजिनल शो ने किया था.
90 के दशक में रविवार की सुबह का मतलब होता था टेलीविजन पर परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर रामानंद सागर की 'रामायण' (Ramayan) देखना. इस महागाथा से हर व्यक्ति का अपना अलग अनुभव जुड़ा हुआ है. इस कहानी से जुड़ी कई सारी यादें हैं. चाहे वह डांस ड्रामा के रूप में हो, रामलीला या फिर मायथोलॉजिकल शो हो या फिल्में हों, इस प्राचीन कथा से जुड़ा वह अनूठा रिश्ता याद आ जाता है.More Related News