फिर खुली चीन की पोल, झंडे वाले वीडियो में 'ड्रैगन' ने किया फिल्मी कलाकारों का इस्तेमाल, वेब पोर्टल का दावा
ABP News
India-China Border Dispute: चीन ने गलवान वैली में झंडा फहराने के लिए फिल्मी कलाकारों का इस्तेमाल किया था. इसका खुलासा एक वेब पोर्टल ने दावा करते हुए किया है.
India-China Border Dispute: नए साल के मौके पर गलवान घाटी में चीनी सैनिकों का झंडा फहराना क्या एक महज ड्रामा था, जिसके लिए चीनी सैनिक नहीं बल्कि फिल्मी कलाकारों का इस्तेमाल किया गया था. ये सवाल एक अंतर्राष्ट्रीय पोर्टल के दावे के बाद खड़े हो रहे हैं. पोर्टल का ये भी दावा है कि चीन के झंडा फहराने का वीडियो गलवान घाटी से 28 किलोमीटर दूर अक्साई चिन इलाके का है.
'कार्बुन ट्रेसी' नाम के पोर्टल का दावा है कि चीनी वीडियो में जो एक सैनिक दिखाई पड़ रहा है, वो कोई और नहीं बल्कि चीन का फिल्मी कलाकार, वू जिंग है. पोर्टल का दावा है कि वीडियो में जो चीनी महिला सैनिक दिखाई पड़ी थी वो कोई और नहीं बल्कि वू जिंग की पत्नी, शिए नान है. शिए नान भी चीनी कलाकार के साथ-साथ टीवी होस्ट भी है. पोर्टल ने ये दावा चीन के सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'विबो' पर कोई चीनी नागरिकों द्वारा इस गलवान घाटी में चीनी झंडा फहराए जाने के वीडियो पर सवाल खड़े किए जाने के बाद किया है. पोर्टल का दावा है कि विबो पर ही चीनी सैनिकों की हकीकत उजागर की गई थी. लेकिन जैसे ही मामले ने तूल पकड़ा उन सभी विबो एकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया गया.