फिरोजाबाद: लोगों को फोन कर लॉटरी का झांसा देने वाले तीन साइबर ठग गिरफ्तार, दो आरोपी फरार
ABP News
यूपी के फिरोजाबाद जिले में पुलिस ने तीन शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. ठग लोगों को लॉटरी का लालच देकर उनके खाते से रुपये ट्रांसफर कर लेते थे.
Firozabad Police: फिरोजाबाद पुलिस ने लोगों को लॉटरी निकलने का झांसा देकर उनसे ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मास्टरमाइंड समेत गिरोह के तीन शातिरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए आरोपी अंतरराज्यीय साइबर गिरोह के लोग हैं. तीनों आरोपी कानपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. दो आरोपी छापेमारी के दौरान फरार हो गए. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. लोगों को ऐसे बनाते थे शिकारसाइबर क्राइम सेल और थाना मटसेना पुलिस ने इसका खुलासा किया है. जितेंद्र सिंह गुर्जर नाम के शख्स ने पुलिस से शिकायत की थी. उसने बताया कि उसके फोन पर ठगों का लॉटरी के लिए फोन आया था. 25 लाख की लॉटरी की लालच देकर ठगों ने उसके खाते से पैसे निकाल लिए. मामले का पता चलने पर उसने पुलिस से शिकायत की.More Related News