
फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज में 67 वेंटिलेटर फांक रहे धूल, PM केयर फंड के तहत आये थे 114 वेंटिलेटर
NDTV India
हाल ही में, यूपी सरकार (UP Government) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा है कि सूबे में ऑक्सीजन (Oxygen), दवा और बेड की कोई कमी नहीं है.
उत्तर प्रदेश में एक तरफ जहां वेंटिलेटर न मिल पाने की वजह से तमाम लोगों की मौत हो गयी है तो वहीं फ़िरोज़ाबाद मेडिकल कॉलेज में 67 वेंटिलेटर ज़्यादा आ गए हैं जो धूल फांक रहे हैं. पिछले साल पीएम केयर फंड से यहां 114 वेंटीलेटर आये थे. इनमें से सिर्फ 47 वेंटिलेटर का यहां इस्तेमाल हो रहा है. बाक़ी 67 वेंटिलेटर बेकार पड़े हैं. यहां के सी एम एस आलोक शर्मा का कहना है कि शासन को बता दिया गया है कि हमारे पास 67 वेंटिलेटर फालतू पड़े हैं, जहां चाहें इस्तेमाल कर लें.More Related News