
फिरोजाबाद में ज्वेलरी की दुकान में चोरी करने के बाद बदमाशों ने बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट, फरार
ABP News
यूपी के फिरोजाबाद जिले में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद बुजुर्ग की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए. पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के थाना नगला खंगार के क्षेत्र विकास बाजार स्थित एक ज्वेलरी की दुकान में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोरी करने के बाद लौटते समय बदमाशों ने अहाते में सो रहे एक वृद्ध की धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. चोरी करने बाद की हत्यापुलिस अधीक्षक ग्रामीण अखिलेश नारायण ने बुधवार को बताया कि जिले के थाना नगला खंगार के क्षेत्र विकास बाजार में नरेंद्र सिंह तोमर की जेवरात की दुकान है. मंगलवार रात अज्ञात चोरों ने दीवार तोड़कर अंदर घुसने के बाद दुकान में चोरी की. उन्होंने बताया कि जब चोर चोरी करके लौट रहे थे तो उनकी नजर अहाते में सो रहे 65 वर्षीय रहमान खां के ऊपर पड़ी जो जाग रहा था.More Related News