फिरोजाबाद में खबर का असर, लखनऊ, प्रयागराज और आगरा भेजे गए धूल फांक रहे वेंटिलेटर
ABP News
फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज में काफी समय से धूल फांक रहे 75 वेंटिलेटर को प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में भिजवाया गया है. एबीपी पर खबर दिखाए जाने के बाद अधिकारियों ने इसका संज्ञान लिया था.
फिरोजाबाद. कोरोना काल में अस्पताल मरीजों से भरे पड़े हैं. हालात ऐसे हैं कि मरीजों को इलाज के लिए अस्पताल नहीं मिल पा रहे हैं. कई अस्पतालों में वेंटिलेटर या ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी के चलते मरीजों को वापस लौटाया जा रहा है. इसी बीच, फिरोजाबाद में सरकारी व्यवस्थाओं की पोल खोलती हकीकत सामने आई है. जिले के मेडिकल कॉलेज में कई वेंटिलेटर धूल फांकते नजर आए. एबीपी पर इसकी खबर दिखाए जाने के बाद अधिकारियों ने संज्ञान लिया है. मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में 2 महीने से ज्यादा 75 वेंटिलेटर धूल फांक रहे थे. एबीपी पर खबर दिखाए जाने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार का स्वास्थ्य मंत्रालय तत्काल प्रभाव से सक्रिय हुआ. विभाग ने पूरे वेंटिलेटर की कहां-कहां जरूरत है, इसकी पड़ताल की. जरूरत पता चलने पर धूल फांक रहे 75 वेंटिलेटर को प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में भेजा गया ताकि वो मरीजों के काम आ सके.More Related News