फिरोजाबाद में आकाशीय बिजली का कहर, तीन किसानों की मौत, 42 बकरी भी चपेट में आईं
ABP News
फिरोजाबाद में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला है. यहां तीन किसानों की बिजली गिरने से दर्दनाक मौत हो गई.
फिरोजाबाद: फिरोजाबाद जिले में भीषण गर्मी के बाद रविवार को काफी दिन बाद तेज बरसात हुई. लेकिन लोगों को यह कहां पता था कि, यह बरसात आफत की बरसात साबित होगी. इस बरसात में आकाशीय बिजली ने अलग-अलग तीन गांव में कोहराम मचा दिया है. गांव नगला उमर में दो किसान रामसेवक और हेमराज अपने खेत पर काम कर रहे थे तभी तेज बारिश आ गई और यह पेड़ के नीचे बैठ गए. तीन किसानों की मौतMore Related News