
फिरोजाबाद: डेढ़ करोड़ से अधिक की लागत से बन रहा अटल बिहारी पार्क का नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण
ABP News
फिरोजाबाद में अमृत योजना के तहत 1 करोड़ से ज्यादा की लागत से अटल बिहारी पार्क का नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा ओर मेयर नूतन राठौर निरीक्षण किया. जल्द से जल्द तैयार कराने के आदेश दिए गए.
फिरोजाबाद: सरकारी ट्रॉमा सेंटर के सामने अमृत योजना के तहत अटल बिहारी पार्क का निर्माण कराया जा रहा है. इसकी लागत एक करोड़ 80 लाख रुपए की है. इस पार्क में एक भव्य प्रतिमा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी जी की लगाई जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, इस पार्क में ओपन जिम, बच्चों के लिए झूले समेत तमाम अच्छी व्यवस्था की जा रही है. यह पार्क फिरोजाबाद जिले का सबसे बड़ा पार्क होगा जहां लोग सुबह शाम टहलना करेंगे. जिसका तैयार होने का समय 15 सितंबर रखा गया है.More Related News