फिनलैंड फिर बना सबसे खुशहाल देश, जानिए खुशहाली में भारत को कौन सी रैंक मिली
Zee News
लगातार चौथे वर्ष और कोविड -19 महामारी के बावजूद फिनलैंड को दुनिया का सबसे खुशहाल देश ( Finland is the happiest country) माना गया है.” शोधकर्ताओं ने कहा, “यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है, फिनलैंड हमेशा लोगों का भरोसा जीतने में सबसे आगे रहा है.
नई दिल्लीः वर्ल्ड हैपिनेस रिपोर्ट-2021 के परिणाम शुक्रवार को घोषित हो गए. इस लिस्ट में एक बार फिर से फिनलैंड ने सभी देशों को पछाड़कर खुशहाली के स्तर पर बाजी मारी है. यानी लगातार चौथी साल फिनलैंड सबसे खुशहाल देश बना है. पिछले 9 सालों से जारी हो रही है रिपोर्ट संयुक्त राष्ट्र प्रायोजित शुक्रवार को जारी एक सालाना रिपोर्ट में फिनलैंड को यह खिताब दिया गया है. इसमें 149 देशों को शामिल किया गया था और लोगों से देश की जीडीपी, सामाजिक सुरक्षा, व्यक्तिगत आजादी और भ्रष्टाचार के स्तर जैसे मानकों पर सवाल पूछकर हैप्पीनेस स्कोर तैयार किया जाता है.More Related News