
फिटनेस फ्रीक मलाइका अरोड़ा का क्या है फेवरेट खाना, खुद मलाइका ने शेयर कीं Photos
NDTV India
इस तस्वीर में मलाइका के सामने चार भरे हुए बाउल्स देखे जा सकते हैं जिनमें फ्राइड राइस, कॉर्न वेज और सलाद के साथ एक और डिश रखी हुई है जिसे मलाइका पूरे चाव के साथ खाती हुई दिखाई दे रही हैं.
फिटनेस कई लोगों की लाइफ में उनकी प्रायोरिटी होती है. उनका शेड्यूल कितना भी बिजी हो खुद को फिट रखने के लिए टाइम निकाल ही लेते हैं. ऐसे ही लोगों की फेहरिस्त में सबसे ऊपर नाम आता है बॉलीवुड की स्टनिंग एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा का. बात फैशन की हो स्टाइल की या फिर खूबसूरती की, हर लिहाज से मलाइका हमेशा ही लाईमलाईट का हिस्सा रही हैं. 47 साल की उम्र में अपनी फिटनेस को लेकर वो अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. ऐसे में ये सवाल उठना लाजमी है कि अपनी इतनी स्ट्रिक्ट एक्सरसाइज रूटीन के साथ आखिर मलाइका अरोड़ा क्या डाइट फॉलो करती हैं. तो यही रिवील करने के लिए मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर खाने के साथ की 2 तस्वीरें पोस्ट की हैं.More Related News