फिजूलखर्ची से जुड़े विवाद में बुरी तरह घिरे इमरान, जानें क्यों गले की फांस बना घर से दफ्तर आने-जाने का खर्च
ABP News
इमरान पर पीएम रहते हुए फिजूलखर्ची के कई आरोप लग चुके हैं. इससे पहले विदेशों से मिले तोहफों को बेचने के मामले में भी इमरान घिर चुके हैं.
सरकारी खजाने को पानी की तरह बहाने से जुड़े एक विवाद में इमरान बुरी तरह घिर गए हैं. इस बार उनके गले की फांस बना है घर से दफ्तर आने-जाने का खर्च. दरअसल घर से दफ्तर की दूरी महज 15 किलोमीटर है लेकिन इतनी दूरी हेलिकॉप्टर से तय करने के लिए पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान रोजाना साढ़े सात लाख रुपये फूंकते गए.
पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने सरकारी खर्च का जो चिट्ठा सार्वजनिक किया है. उसके मुताबिक इस्लामाबाद में अपने घर से पीएम हाउस तक जाने के लिए इमरान हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल करते थे. जिसके लिए इमरान ने 3 साल 8 महीने के अपने कार्यकाल में करीब 100 करोड़ रुपये सरकारी खजाने से खर्च कर दिए.
More Related News