फार्मा कंपनी Sanofi और GSK के कोविड वैक्सीन के दो चरणों के परीक्षण नतीजे सकारात्मक
NDTV India
कंपनियों ने कहा कि दूसरे चरण के परीक्षण के नतीजों के अध्ययन उन्हें आने वाले हफ्तों में अंतिम चरण के परीक्षण में स्थानांतरित करने में सक्षम करेंगे - पिछले साल के अंत में उनके शोध को झटका देने के बाद यह भाग्य का उलटफेर है.
फ्रांसीसी फार्मास्युटिकल्स दिग्गज कंपनी सनोफी (Sanofi) और ब्रिटेन की फार्मा कंपनी जीएसके (GSK)ने सोमवार को अपने कोविड -19 वैक्सीन के शुरुआती परीक्षणों में "मजबूत प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया" (strong immune responses) की सूचना दी है. इससे उम्मीद जताई जा रही है कि यह महामारी के खिलाफ लड़ाई में शामिल हो सकता है.More Related News