![फारुख इंजीनियर का चौकाने वाला खुलासा, इंग्लैंड में मेरे लिए भी हुई थी नस्लीय टिप्पणी](https://c.ndtvimg.com/2021-06/3jepelgg_farokh-engineer-afp_625x300_09_June_21.jpg)
फारुख इंजीनियर का चौकाने वाला खुलासा, इंग्लैंड में मेरे लिए भी हुई थी नस्लीय टिप्पणी
NDTV India
Farokh Engineerभारत के पूर्व विकेटकीपर फारुख इंजीनियर (Farokh Engineer)ने खुलासा किया है कि उन्हें भी इंग्लैंड में नस्लवाद का सामना करना पड़ा था
ओली रॉबिनसन (Ollie Robinson) को 2012-13 में आपत्तिजनक ट्वीट के लिये निलंबित किये जाने के बाद बटलर और मोर्गन के ट्वीट की भी सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी थी. वहीं, अब भारत के पूर्व विकेटकीपर फारुख इंजीनियर (Farokh Engineer) ने खुलासा किया है कि उन्हें भी इंग्लैंड में नस्लवाद का सामना करना पड़ा था. इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान भारतीय पूर्व विकेटकीपर ने इस बात का खुलासा किया कि कैसे उन्हें भारत का होने के कारण इंग्लैंड में उनके ऊपर नस्लवादी टिप्पणियां की गई थी. पूर्व भारतीय विकेटकीपर ने कहा है कि रॉबिन्सन के मामले में इंग्लैंड बोर्ड ने जो कदम उठाया है उसका मैं तहे दिल से स्वागत करता हूं. ऐसी नस्लवादी टिप्पणियां करने पर यकीनन वह सजा के पात्र हैं.More Related News