
फाफ डुप्लेसिस ने किया खुलासा, उनको और वाइफ को मिली जान से मारने की धमकी
NDTV India
फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) ने खुलासा किया है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ 2011 विश्व कप क्वार्टर फाइनल (2011 World Cup knockout loss) में हार के दौरान उनके साथ गलतफहमी का शिकार होकर एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) के रन आउट होने के बाद उन्हें और उनकी पत्नी को जान से मारने की धमकी मिली थी.
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) ने खुलासा किया है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ 2011 विश्व कप क्वार्टर फाइनल (2011 World Cup knockout loss) में हार के दौरान उनके साथ गलतफहमी का शिकार होकर एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) के रन आउट होने के बाद उन्हें और उनकी पत्नी को जान से मारने की धमकी मिली थी. मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका को 49 रन से हार का सामना करना पड़ा था और टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. सह मेजबान भारत ने टूर्नामेंट जीता था. ईएसपीएनक्रिकइंफो' ने डुप्लेसिस के हवाले से कहा, ‘‘मैच के बाद मुझे जान से मारने की धमकी मिली। मेरी पत्नी को जान से मारने की धमकी मिली.More Related News