फादर्स डे पर रिया चक्रवर्ती- “मुश्किल वक्त रहा है, आप मेरी हिम्मत”
The Quint
Fathers Day 2021: रिया चक्रवर्ती ने फादर्स डे के मौके पर अपने बचपन की एक फोटो शेयर करते हुए अपने पिता को विश किया है. Rhea Chakraborty wrote an emotional post on Fathers Day, “sorry that times have been tough, you are my inspiration.”
बॉलीवुड एक्टर रिया चक्रवर्ती ( Rhea Chakraborty) ने फादर्स डे (Fathers Day) के मौके पर अपने बचपन की एक फोटो शेयर करते हुए अपने पिता को विश किया है. रिया ने मुश्किलों के लिए पिता से माफी मांगते हुए कहा कि उन्हें उनकी बेटी होने पर गर्व है.रिया चक्रवर्ती ने लिखा, “मेरे पापा को हैप्पी फादर्स डे! आप ही मेरी हिम्मत हैं, आप ही मेरी प्रेरणा हैं. मुझे खेद है कि समय मुश्किल रहा है, लेकिन मुझे आपकी बेटी होने पर गर्व है. मेरे पापा सबसे स्ट्रॉन्ग!” रिया ने इसके साथ ही हैशटैग में लिखा- “फौजी की बेटी”सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद विवादों में रियाएक्टर सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून 2020 को खुदखुशी से मौत हो गई थी. रिया और सुशांत एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. सुशांत के परिवार ने रिया पर खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाया था. उनके खिलाफ केस भी दर्ज किया गया था.सुशांत की मौत से संबंधित एक ड्रग्स केस में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती को गिरफ्तार भी किया था. करीब एक महीने बाद रिया को जमानत मिली थी. वहीं, करीब तीन महीने बाग शौविक रिहा हुए थे.ADVERTISEMENTसुशांत के पुण्यतिथि पर लिखा- “हर दिन तुम्हारा इंतजार करती हूं”सुशांत की मौत के एक साल पूरे होने पर रिया ने एक भावुक पोस्ट किया. उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड सुशांत की यादों को ताजा करते हुए लिखा, “ऐसा एक भी लम्हा नहीं है जब मैंने ऐसा सोचा हो कि तुम अब नहीं हो. वो कहते हैं कि वक्त सारे जख्म भर देता है, लेकिन तुम मेरा समय थे, मेरा सबकुछ थे. मुझे पता है कि तुम मुझे आसमान से देख रहे हो, चांद पर बैठे तुम अपने टेलीस्कोप से देखकर मेरी रक्षा कर रहे हो. मैं हर दिन तुम्हारा इंतजार करती हूं कि तुम आओ और मुझे उठा लो और मैं जानती हूं कि तुम मेरे पास हो. ये मुझे हर दिन तोड़ता है, लेकिन फिर मैं याद करती हूं कि तुम मुझे कैसे बुलाते थे- ‘बेबू तुम ये कर लोगी’. जैसे ही मैं सोचती हूं कि तुम नहीं हो, तो भावनाओं का झरोखा मेरे शरीर से होकर गुजरता है.”(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 20 Jun 2021, 5:07 PM IST...More Related News