फाइन भरने को नहीं थे पैसे, बेटे के गुल्लक के स्टेशन आ गया ऑटोवाला, फिर इस पुलिसवाले ने दिखाई दिलेरी
NDTV India
यूं तो पुलिसवालों की पहचान एक कड़क अधिकारी के तौर पर होती है. पुलिस के रवैये से हर कोई परेशान भी रहता है, लेकिन कुछ बेहद ईमानदार पुलिस अधिकारी अपनी सुझबूझ से मानवता को ज़िंदा रखते हैं. इसके कई उदारण हमारे सामने होते भी हैं.
यूं तो पुलिसवालों (Indian Police) की पहचान एक कड़क अधिकारी के तौर पर होती है. पुलिस के रवैये से हर कोई परेशान भी रहता है, लेकिन कुछ बेहद ईमानदार पुलिस अधिकारी अपनी सुझबूझ से मानवता को ज़िंदा रखते हैं. इसके कई उदारण हमारे सामने होते भी हैं. महाराष्ट्र के नागपुर (Nagpur) के सीनियर पुलिस अधिकारी (Senior Police Officer) ने एक दिल जीत लेने वाला कार्य किया है. सोशल मीडिया पर उनकी चर्चा हो रही है. मामला ये है कि सीताबुल्दी ट्रैफ़िक क्षेत्र में एक ऑटोवाले ने ट्रैफिक का उल्लंघन किया, जिसके कारण सीनियर पुलिस अधिकारी अजय मालवीय (Ajay Malviya) ने ऑटोवाले पर 2000 रुपये का जुर्माना लगा दिया. इसके अलावा अमित मालवीय ने ऑटोवाले का ऑटो भी जब्त कर लिया.More Related News