![फाइनल में इतिहास रच सकते हैं अश्विन, कमिंस को पछाड़कर नंबर वन बनने का है मौका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/28/563ff73659d0fddba661308bfe707b92_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
फाइनल में इतिहास रच सकते हैं अश्विन, कमिंस को पछाड़कर नंबर वन बनने का है मौका
ABP News
इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 18 से 22 जून के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाना है. अगर आर अश्विन इस मैच में चार विकेट लेने में कामयाब हो जाते हैं तो वह कमिंस को पछाड़कर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.
इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच अगले महीने इंग्लैंड में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाना है. शानदार फॉर्म में चल रहे दिग्गज स्पिनर आर अश्विन का साउथैम्पटन में खेले जाने वाले इस ऐतिहासिक मैच में खेलना तय है. आर अश्विन के पास फाइनल में बेहद ही खास मुकाम हासिल करने का मौका है. अश्विन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बनने से चार विकेट दूर हैं. फिलहाल दुनिया के नंबर वन गेंदबाज पैट कमिंस आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. कमिंस के नाम 70 विकेट है. कमिंस ने ये विकेट 14 टेस्ट मैचों में चटकाए हैं जबकि अश्विन के नाम 13 टेस्ट मैचों में 67 विकेट दर्ज हैं.More Related News