![फाइजर-बायोएनटेक कोविड-19 टीके की दो खुराकों के बीच लंबे अंतर से एंटीबॉडी का स्तर बढ़ता है : अध्ययन](https://c.ndtvimg.com/2021-07/sttq2kag_vaccine_625x300_27_July_21.jpeg)
फाइजर-बायोएनटेक कोविड-19 टीके की दो खुराकों के बीच लंबे अंतर से एंटीबॉडी का स्तर बढ़ता है : अध्ययन
NDTV India
यह अध्ययन 503 स्वास्थ्य कर्मियों पर किया गया है और इसके नतीजे शुक्रवार को प्रकाशित किए गए.
कोविड-19 से प्रतिरक्षण के लिए फाइजर-बायोएनटेक द्वारा तैयार टीके की पहली और दूसरी खुराकों में लंबा अंतर रखने से मजबूत एंटीबॉडी और टी सेल प्रतिरक्षण प्रणाली विकसित होती है. यह दावा ब्रिटिश अनुसंधानकर्ताओं ने किया है. ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के नेतृत्व में बर्मिंघम, न्यूकैसल, लीवरपूल और शेफील्ड विश्वविद्यालयों द्वारा और यूके कोरोना वायरस इम्यूनोलॉजी कंसोर्टियम के समर्थन से यह विस्तृत अध्ययन फाइजर टीके से उत्पन्न प्रतिरक्षण क्षमता पर किया गया है.More Related News