
फाइजर ने भी पंजाब सरकार को कोरोना टीके की सीधी आपूर्ति करने से किया इनकार
NDTV India
फाइजर ने कहा, टीकाकरण कार्यक्रम में अपनी कोविड-19 टीके की आपूर्ति करने हेतु दुनियाभर की केंद्रीय सरकारों के साथ कंपनी काम कर रही है
अमेरिकी कंपनी मॉडर्ना के बाद फाइजर ने भी पंजाब सरकार को कोविड-19 से बचाव के लिए टीके की सीधी आपूर्ति करने से इनकार कर दिया है. कंपनी ने कहा कि वह केवल केंद्र सरकार के साथ करार करेगी. राज्य के अधिकारियों ने रविवार को कहा था कि अमेरिकी टीका निर्माता कंपनी मॉडर्ना ने कंपनी की नीति का हवाला देते हुए पंजाब को सीधे टीके की आपूर्ति करने से इनकार कर दिया है. उन्होंने बताया कि कंपनी का कहना है कि वह भारत सरकार से करार करेगी न कि किसी निजी पक्ष या राज्य से.More Related News