फाइजर ने कहा- भारत सरकार के साथ कोरोना वैक्सीन पर चल रही चर्चा, जल्द इसके इस्तेमाल की है उम्मीद
ABP News
फाइजर ने कहा- भारत सरकार के साथ फाइजर की चर्चा जारी है और हम यह उम्मीद फाइजर-बायोएनटेक कोविड-19 वैक्सीन के देश के अंदर इस्तेमाल को लेकर आशान्वित हैं.
भारत पर कोरोना की दूसरी लहर के कहर के बीच सबसे बड़ा संकट इसकी लड़ाई में पर्याप्त संख्या में वैक्सीन की उपलब्धता का ना होना है. हालांकि, ऐसी उम्मीद है कि आने वाले समय में यह किल्लत खत्म हो जाएगी. एक तरफ जहां देश में रूस की वैक्सीन स्पूतनिक का उत्पादन सोमवार से शुरू हो गया तो वहीं दूसरी तरफ अमेरिकी वैक्सीन निर्माता कंपनी फाइजर ने कहा कि उनकी बातचीत भारत सरकार के साथ चल रही है. जबकि, भारत सरकार ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि वैक्सीन की मंजूरी और खरीद को लेकर बातचीत जारी है. फाइजर ने कहा- भारत सरकार के साथ फाइजर की चर्चा जारी है और हम यह उम्मीद फाइजर-बायोएनटेक कोविड-19 वैक्सीन के देश के अंदर इस्तेमाल को लेकर आशान्वित हैं.More Related News