![फाइजर की डोज लक्षण वाले कोरोना के मरीजों पर 97 फीसदी तक असरदार : अध्ययन](https://c.ndtvimg.com/2021-02/1599ak3o_pfizer-and-biontech-_625x300_22_February_21.jpg)
फाइजर की डोज लक्षण वाले कोरोना के मरीजों पर 97 फीसदी तक असरदार : अध्ययन
NDTV India
अमेरिकी दवा कंपनी फाइजर ने 17 जनवरी से 6 मार्च के बीच इजरायल में वैक्सीनेशन अभियान के डेटा के आधार पर यह कहा है. बिना लक्षण वाले मामलों में भी वैक्सीन 94 फीसदी तक असरकारक है.
अमेरिकी कंपनी फाइजर और बायोनटेक (Pfizer/BioNTech) की कोरोना वायरस के खिलाफ बनी वैक्सीन महामारी के स्पष्ट लक्षण वाले मरीजों पर 97 फीसदी तक सुरक्षा देती है. दवा कंपनी ने वैक्सीनेशन अभियान के वास्तविक डेटा के आधार पर यह दावा किया है.More Related News