
फाइजर और मॉडर्ना के पास ऑर्डर फुल, भारत को वैक्सीन के लिए करना पड़ सकता है लंबा और अनिश्चित इंतजार
ABP News
देश में कोरोना का इतना ज्यादा कोहराम और वैक्सीन पर बवाल के बीच अभी ऐसा लगता नहीं है कि भारत को जल्द फाइजर या मॉडर्ना की वैक्सीन जल्द मिलेगी. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक भारत से पहले कुछ देशों ने इन कंपनियों को बड़े बड़े ऑर्डर दिए हैं. दिसंबर 2020 में सप्लाई शुरू करने वाली दोनों अमेरिकी कंपनियां इन देशों को 2023 तक लाखों डोज़ सप्लाई करने के लिए बाध्य हैं.
नई दिल्ली: तीन फरवरी को भारतीय दवा नियामक ने फाइजर की एमआरएनए वैक्सीन को भारत में इस्तेमाल की मंजूरी से इनकार कर दिया था. इसके बाद फाइजर ने अपनी एप्लिकेशन वापस ले ली. लेकिन जब अप्रैल में कोरोना की दूसरी लहर भारत पर कहर बनकर टूटी और यह साफ हो गया कि भारत में वैक्सीन की कमी होने वाली है तब भारत सरकार ने वैक्सीन पर यूटर्न ले लिया. 13 अप्रैल को सरकार ने घोषणा की कि जिन वैक्सीन को अमेरिका, यूके, ईयू, जापान और डब्ल्यूएचओ से मंजूरी मिल चुकी है, उन्हें भारत में दूसरी और तीसरे फेज़ के ट्रायल की बाध्यता नहीं होगा. सरकार की घोषणा की को करीब डेढ़ महीने हो गए हैं लेकिन अभी तक फाइजर या मॉडर्ना जैसी किसी विदेशी वैक्सीन कंपनी के साथ भारत का करार नहीं हुआ है.More Related News