![फ़्रांस है जिससे नाराज़, उसे ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले ही बता दिया था- प्रेस रिव्यू](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/8215/production/_120610333_gettyimages-1335814396.jpg)
फ़्रांस है जिससे नाराज़, उसे ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले ही बता दिया था- प्रेस रिव्यू
BBC
ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और ब्रिटेन के बीच हुए रक्षा सौदे के बारे में भारत को पहले ही बता दिया गया था. पढ़ें आज के अख़बारों की प्रमुख सुर्ख़ियां.
ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और ब्रिटेन के जिस रक्षा सौदे से फ़्रांस ग़ुस्से में है, उसे लेकर भारत को पहले से जानकारी दी गई थी. फ़्रांस ने ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका पर पीठ में छुरा भोंकने का आरोप लगाया है.
'द हिन्दू' की ख़बर के अनुसार भारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त बेरी ओफेरल ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया ने भारत को इस नए समझौते की जानकारी औपचारिक घोषणा से पहले ही दे दी थी.
बेरी ओफेरल ने कहा है, ''इस नई साझेदारी के फ़ैसले से स्पष्ट होता है कि सामरिक माहौल काफ़ी चुनौतीपूर्ण है और भारत को पहले ही सूचित कर दिया गया था. ताइवान और दक्षिण चीन सागर में शक्ति की प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है और क्षेत्रीय तनाव भी बढ़ा है. हालात लगातार चुनौतीपूर्ण हो रहे हैं.''
अख़बार के अनुसार, ओफेरल ने एक वर्चुअल संवाद में कहा, ''हम किसी भी स्तर पर टकराव के माहौल में कमज़ोर नहीं पड़ना चाहते हैं ताकि किसी देश को ऐसा ना लगे कि वो आगे निकल चुका है. यह किसी को उकसाने के लिए नहीं है बल्कि भारत और अन्य देशों के साथ मिलकर हम किसी भी ख़तरे से निपटने के लिए तैयार हैं. इंडो-पैसिफिक में भविष्य में स्थिरता और शांति के लिए यह ज़रूरी क़दम है.''
ओफेरल ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के साथ रक्षा और विदेश मंत्रियों ने भारत में अपने समकक्ष को इसकी जानकारी दी थी.