
फ़्रांस में 'कट्टरपंथी मुसलमानों को रियायत' को लेकर 'सैनिकों' ने दी गृह युद्ध की चेतावनी
BBC
फ़्रांस में एक बार फिर अनाम सैनिकों ने पत्र लिखकर सरकार पर कट्टरपंथी मुसलमानों को ‘रियायत’ देने का आरोप लगाया है.
फ़्रांस में प्रकाशित एक ख़ुला ख़त काफ़ी चर्चाएँ बटोर रहा है. इस पर 1.30 लाख लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं और यह ख़त चेतावनी दे रहा है कि देश में गृह युद्ध का ख़तरा है. यह संदेश फ़्रांस की एक दक्षिणपंथी पत्रिका में प्रकाशित हुआ है और इसमें फ़्रांस सरकार पर कट्टरपंथी मुसलमानों को 'रियायत' देने का आरोप लगाया गया है. पत्र में लिखा है, "यह हमारे देश के जीवित रहने के लिए है." इसके साथ ही कहा गया है कि यह पत्र अनाम जवानों ने लिखा है और जनसमर्थन की अपील की है. यह भी पढ़ें: सेक्युलर फ़्रांस में शिक्षक की हत्या के बाद इस्लाम को लेकर गहरी बहस जारी फ़्रांस सरकार ने इस पत्र की निंदा की है. पिछले महीने भी एक ऐसा ही पत्र सामने आया था.More Related News