
फ़ेसबुक भारत में नफ़रत फैलाने के लिए भाजपा का हथियार बन चुकी है: कांग्रेस
BBC
कांग्रेस पार्टी ने फ़ेसबुक से आंतरिक रिपोर्टों और उन्हें नज़रअंदाज़ किए जाने से जुड़े मामलों की स्वतंत्र जांच कराने की मांग की है.
कांग्रेस नेता रोहन गुप्ता ने शुक्रवार को सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि फ़ेसबुक भारत में नफ़रत फैलाने के लिए बीजेपी का हथियार बन चुकी है.
उन्होंने कहा कि "पिछले दो सालों से रिपोर्ट आ रही हैं कि फ़ेसबुक पर जो कुछ सामग्री आ रही है, चाहें वो फ़ेक न्यूज़ या नफ़रत फैलाने वाली सामग्री, उसे नियंत्रित नहीं किया जा रहा है."
ये पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस पार्टी की ओर से इस मुद्दे पर बीजेपी और फ़ेसबुक को घेरा गया हो.
कांग्रेस का दावा है कि ये कोई संयोग नहीं है कि फ़ेसबुक अपने सबसे बड़े बाज़ार को लेकर जारी आंतरिक रिपोर्ट्स को नज़रअंदाज़ कर दे.
इससे पहले कई मौकों पर फ़ेसबुक से जुड़ी कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं जिनमें उनकी ओर से नफ़रत भरी सामग्री को रोकने के लिए पर्याप्त कदम न उठाने का ज़िक्र है.