
फ़ेसबुक पर भड़के ट्रंप, अकाउंट बंद होने को बताया लाखों अमेरिकियों का 'अपमान'
BBC
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि उनका फ़ेसबुक अकाउंट निलंबित होना उन लाखों अमेरिकी नागरिकों का अपमान है, जिन्होंने उन्हें वोट दिया था.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अगले दो साल के लिए अपना फ़ेसबुक अकाउंट सस्पेंड होने पर कंपनी की आलोचना की है. ट्रंप ने कहा कि उनका फ़ेसबुक अकाउंट निलंबित होना उन लाखों अमेरिकी नागरिकों का "अपमान" है, जिन्होंने उन्हें बीते साल हुए राष्ट्रपति चुनावों में वोट दिया था. पूर्व राष्ट्रपति ने फ़ेसबुक के इस कदम को एक तरह की 'सेंसरशिप' बताया है. ट्रंप की सेव अमेरिका पॉलिटिकल एक्शन कमिटी ने एक बयान जारी कर कहा कि "फ़ेसबुक का फ़ैसला उन 7.5 करोड़ लोगों की अपमान है जिन्होंने हमे वोट दिया. वो हमे इस तरह सेंसेर कर के चुप नहीं करा सकते, हम ज़रूर जीतेंगे." बयान में ट्रंप ने कहा कि वो फ़ेसबुक के सीईओ मार्क ज़करबर्ग के डिनर आमत्रंण को अब दोबारा स्वीकार नहीं करेंगे.More Related News