फ़ेसबुक ने बंद किया फ़ेशियल रिकोग्निशन, क्या है वजह
BBC
फ़ेसबुक ने घोषणा की है कि वो अब तस्वीरों और वीडियो में लोगों के चेहरों को पहचानने वाले फ़ेशियल रिकोग्निशन सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल नहीं करेगा.
फ़ेसबुक ने घोषणा की है कि वो अब तस्वीरों और वीडियो में लोगों के चेहरों को पहचानने वाले फ़ेशियल रिकोग्निशन सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल नहीं करेगा.
इस तकनीक के सही या ग़लत होने को लेकर लगातार चिंताएं जताई जा रही थी और प्राइवेसी, नस्लभेदी पक्षपात और इसके सटीक होने को लेकर सवाल पूछे जा रहे थे.
हालाँकि, कंपनी का कहना है कि इस तकनीक की निगरानी करनेवाले नियामकों ने इसके इस्तेमाल को लेकर अभी तक कोई स्पष्ट नियम नहीं बनाए हैं.
मगर इस तकनीक की वजह से इसके यूज़र्स पर पड़नेवाले असर को लेकर फ़ेसबुक की जमकर आलोचना हो रही थी.
अभी तक, इस ऐप पर यूज़र इस फ़ीचर को चुन सकते थे जिससे उनका चेहरा पहचाना जा सकता था और यदि कोई और फ़ेसबुक पर उनकी तस्वीरें पोस्ट करता तो उनके पास इसकी जानकारी पहुँच सकती थी.