फ़ेसबुक, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से क्यों नाराज़ हैं सोनिया गांधी?
BBC
बुधवार को सोनिया गांधी ने लोकसभा में फ़ेसबुक और ट्विटर जैसे वैश्विक सोशल मीडिया कंपनियों पर सभी पार्टियों को समान अवसर प्रदान नहीं करने का मुद्दा उठाया.
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी फ़ेसबुक, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से नाराज़ चल रही हैं.
सोमवार को उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में सोशल मीडिया के हस्तक्षेप का मुद्दा संसद में उठाया.
लोकसभा में शून्य काल के दौरान इस मुद्दे पर उन्होंने कहा, "वैश्विक सोशल मीडिया कंपनियां सभी पार्टियों को समान अवसर प्रदान नहीं कर रही हैं. फ़ेसबुक और ट्विटर जैसी वैश्विक कंपनियों का उपयोग नेताओं और राजनीतिक दलों द्वारा पॉलिटिकल नैरेटिव को आकार देने के लिए किया जा रहा है."
सरकार और सोशल मीडिया कंपनियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने आगे कहा, "सरकार और फ़ेसबुक की मिलीभगत से सामाजिक सौहार्द को भंग किया जा रहा है और ये हमारे लोकतंत्र के लिए ख़तरनाक है."
सोनिया गांधी ने सोशल मीडिया कंपनियों का लोगों के ऊपर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में भी लोकसभा में बात की.