
फ़लस्तीनियों पर गज़ा और वेस्ट बैंक में ताबड़तोड़ हमला, इसराइल में गृह युद्ध की आशंका
BBC
एक परिवार जो सीमा के निकटवर्ती इलाक़े से निकलकर आया है, उसने कहा, "हमें लग रहा था जैसे कोई हॉरर फ़िल्म चल रही है. आसमान में इसराइली हवाई जहाज़ मंडरा रहे थे. साथ ही टैंक और नौसेना भी गोले बरसा रही है. हम कहीं आ जा नहीं सकते थे. बहुत से परिवार सिर्फ़ रो रहे थे.''
इसराइली सैनिकों और फ़लस्तीनियों के बीच जारी हिंसक संघर्ष अब गज़ा के बाद कब्ज़े वाले वेस्ट बैंक के अधिकांश इलाक़ों तक भी फैल गया है. वेस्ट बैंक के अलग-अलग हिस्सों में हुई हिंसा में कम से कम 10 फ़लस्तीनी मारे गये हैं जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. इसराइली सेना इन इलाक़ों में आंसू गैस के गोलों और रबर की गोलियों का इस्तेमाल कर रही है. वहीं फ़लस्तीनियों ने कई जगहों पर पेट्रोल बम फेंके हैं. वेस्ट बैंक के कुछ इलाक़ों में बहुत गंभीर संघर्ष होने की ख़बरें लगातार आ रही हैं, जिन्हें क्षेत्र में वर्षों में हुई 'सबसे ख़राब हिंसा' बताया जा रहा है. हफ़्तों के तनाव के बाद, पिछले शुक्रवार को इसराइली सेना और फ़लस्तीनियों के बीच पूर्वी-यरुशलम से हिंसक संघर्ष की शुरुआत हुई थी जो धीरे-धीरे अलग इलाक़ों तक फैल गया.More Related News