
फ़लस्तीनियों के समर्थन में विरोध-प्रदर्शन पर 21 कश्मीरी गिरफ़्तार
BBC
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि पुलिस "कश्मीर की सड़कों पर हिंसा, अराजकता और अव्यवस्था भड़काने के लिए लोगों को उकसाने की किसी को अनुमति नहीं देगी.
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कश्मीर में फ़लस्तीनियों के समर्थन में विरोध-प्रदर्शन के लिए 21 लोगों को गिरफ़्तार किया है. कश्मीर के आईजी पुलिस विजय कुमार ने बीबीसी से कहा कि पूरे कश्मीर से 21 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. गिरफ़्तार किए गए लोगों में एक कलाकार भी हैं, जो फ़लस्तीनियों के समर्थन में भित्ति चित्र बनाते हैं. 27 साल के मुदासिर गुल को शुक्रवार को श्रीनगर से हिरासत में लिया गया. उन्हें भित्ति चित्र बनाने के लिए गिरफ़्तार किया गया है. भित्ति चित्र में लिखा था- हम सभी फ़लस्तीनी हैं. मुदासिर के भाई बदरुल इस्लाम ने बताया, "जब पुलिस ने उसे हिरासत में लिया तो उस पुल पर चढ़ने के लिए कहा और फिर उन्होंने काली स्याही से उस भित्ती चित्र को मिटा दिया." बदरुल बताते हैं, "उन्हें एक दिन पहले हिरासत में लिया गया था लेकिन फिर भी परिवार को उनके ऊपर लगे आरोपों के बारे में नहीं बताया गया है."More Related News