
फर्टिलिटी पावर बढ़ाने से लेकर मूड ठीक रखने तक जानिए बांस के चावल के ये चमत्कारिक फायदे !
Zee News
बांस के चावल पर किए गए एक रिसर्च में पता चला कि इसमें चावल और गेहूं दोनों की तुलना में प्रोटीन सामग्री काफी ज्यादा है. इसका सेवन जोड़ों के दर्द, कमर दर्द और आमवाती दर्द आदि में भी काफी फायदेमंद है. इसका नियमित सेवन कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में मदद करता है.
भारत में चावल को खूब पसंद किया जाता है. खासकर उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक हर कोई चावल का फैन है. यही कारण है कि हर कोई चावल की अलग अलग वैरायटी ट्राई करता रहता है. ऐसा ही चावल का एक प्रकार है जिसका नाम है बैम्बू राइस (Bamboo Rice). बैंबू राइस, सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. बैंबू राइस के सेवन से Fertility क्षमता भी बेहतर होती है. एक शोध में अनुसार बांस के चावलों (Bamboo Rice) का सेवन करने से महिला और पुरुष दोनों की फर्टिलिटी बूस्ट होती है. साथ ही बैम्बू के बीजों से निकाले गए ऑयल के जरिए भी इनफर्टिलिटी का उपचार किया जा सकता है.More Related News