फर्जी हस्ताक्षर कर मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह को बनाया कंपनी का शेयर होल्डर, केस दर्ज
ABP News
UP Minister Siddharthnath Singh Issue: यूपी के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के फर्जी हस्ताक्षर कर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. मंत्री ने सेक्टर 39 थाना में केस दर्ज कराया है.
Siddharthnath Singh Forge Signature: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह का फर्जी हस्ताक्षर कर उन्हें एक कंपनी में शेयर होल्डर (Share Holder) बनाने का मामला सामने आया है. मामले का पता चलने के बाद सिद्धार्थनाथ सिंह ने नोएडा के सेक्टर 39 थाने में केस दर्ज कराया है.
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन 1) रणविजय सिंह ने बताया कि सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 39 इलाके में रहने वाले सिद्धार्थनाथ सिंह ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसमें कहा गया कि कुछ दिन पहले एक वरिष्ठ पत्रकार की तरफ से उन्हें एक ई-मेल मिला. उसमें उन्हें जानकारी मिली कि परमहंस टेक्नोलॉजीज कंपनी जिसका रजिस्टर्ड पता जोर बाग, दिल्ली है, इस कंपनी में वह शेयरधारक हैं. प्राथमिकी के अनुसार भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक हरिमोहन सर्राफ इस कंपनी के संचालक हैं.