![फर्जी सिम कार्ड से अब फ्रॉड करना होगा मुश्किल, सरकार तैयार कर रही ये नया सिस्टम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/15/10723091b01d9a73dffa683499f10471_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
फर्जी सिम कार्ड से अब फ्रॉड करना होगा मुश्किल, सरकार तैयार कर रही ये नया सिस्टम
ABP News
अक्सर डॉक्यूमेंट्स की फोटो कॉपी के जरिए कई फर्जी सिम लेकर बेच दिए जाते हैं, जिनका यूज किसी भी क्रिमिनल एक्टिविटी में किया जा सकता है. ऐसे में अपने दस्तावेज की फोटो कॉपी हर किसी को नहीं देनी चाहिए.
फर्जी सिम कार्ड से फ्रॉड बहुत आम हो गई है. हमारे देश में दिनभर में फर्जी सिम से धोखाधड़ी के न जानें कितने मामले सामने आते हैं. इस फ्रॉड में एक या दो नहीं बल्कि पूरे-पूरे गैंग काम करते हैं जो कि लोगों को फर्जी सिम कार्ड लगाकर फोन करते हैं और उनसे धोखे से बैंक डिटेल्स जैसे OTP, CVV या फिर पिन हासिल कर लेते हैं. लेकिन अब सरकार इस पर लगाम लगाने जा रही है. केंद्र सरकार ने इसको लेकर बड़ी तैयारी की है. अब सभी मोबाइल नंबर का सेंट्रल डेटाबेस तैयार किया जा रहा है. जिसमें एक-एक नंबर की जानकारी मौजूद होगी. सेंट्रल डेटाबेस से जुड़ेंगे मोबाइल नंबरमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र सरकार ग्राहकों का सेंट्रल डेटाबेस तैयार करेगी और मोबाइल कंपनियों का डेटाबेस सेंट्रल सिस्टम से जोड़ा जाएगा. सभी मोबाइल ग्राहकों को यूनिक ID मिलेगी. डेटा एनालिटिक्स के जरिए फर्जी नंबर हटा दिए जाएंगे. इसके अलावा फर्जीवाड़े की शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस फर्जीवाड़े और धोखाधड़ी पर काबू पाने के लिए साइबर सेल को अहम जिम्मेदारी सौंपी है.More Related News