फर्जी दस्तावेज बनाकर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपी पक्ष की वकील का पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हंगामा
NDTV India
पुलिस ने आरोपी से चार सीपीयू, चार मॉनिटर, दो लैमिनेशन मशीन, तीन कीबोर्ड, बने हुए आधार कार्ड, 39 वाहनों की आरसी, 50 फर्जी आधार कार्ड, बने हुए ड्राइविंग लाइसेंस, 14 स्कूलों की मार्कशीट, 12 इंटरमीडिएट की मार्कशीट, दो आईटीआई की मार्कशीट बरामद की गई है.
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित बिसरख कोतवाली पुलिस ने फर्जी दस्तावेज बनाकर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी साइबर कैफे की आड़ में फर्जी दस्तावेज बनाने का धंधा चला रहे थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से फर्जी प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, कंप्यूटर प्रिंटर, फोटोस्टेट मशीन आदि सामान बरामद किया है. जिस समय पुलिस ने मामले की जानकारी देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही थी, उसी दौरान आरोपी पक्ष की महिला वकील ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया. फर्जी केस दर्ज कर नाबालिग को हिरासत में रखने का आरोप लगाया और पैसे कि मांग पूरी न होने गिरफ्तार किये जाने कि बात कही. पुलिस के अधिकारियो ने इन आरोपों को निराधार बताया है.More Related News