फर्जी टेलिफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़, आईएसडी कॉल्स को किया जाता था लोकल कॉल्स में तब्दील
ABP News
जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए आरोपियों में से एक केरल और दूसरा तमिलनाडु का निवासी है. इन दोनों आरोपियों ने बेंगलुरु में छह अलग-अलग जगह 30 गैरकानूनी सिम-बॉक्स तैयार कर रखे थे.
नई दिल्ली: मिलिट्री इंटेलिजेंस (एमआई) ने पुलिस के साथ मिलकर बेंगलुरु में फर्जी टेलिफोन एक्सचेंज का भंडाफोड़ किया है. इस गैरकानूनी सिम-बॉक्स यानी एक्सचेंज के जरिए आईएसडी कॉल्स को लोकल कॉल्स में तब्दील किया जा रहा था. इससे देश की सुरक्षा पर खतरा मंडरा रहा था. जानकारी के मुताबिक, पुणे स्थित सेना की दक्षिणी कमान की एमआई यूनिट को जानकारी मिली थी कि बेंगलुरु में सिम-कार्ड और इलेक्ट्रोनिक डिवाइस के जरिए अंतर्राष्ट्रीय (आईएसडी) कॉल्स को लोकल कॉल में बदलने का गोरखधंधा चल रहा है. इस सूचना पर एमआई ने बेंगलुरु पुलिस की एंटी-टेरेरिस्ट सेल (एटीसी) के साथ मिलकर रैकेट का भंडाफोड़ कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.More Related News