‘फर्जी टूलकिट’ मामले में कांग्रेस हमलावर, बीजेपी के कई नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज कराई
NDTV India
खेड़ा ने भाजपा के आरोपों पर संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया, ‘‘भाजपा ने फर्जी टूलकिट तैयार किया है, ताकि एक बौने नेता की गढ़ी हुई छवि को बचाया जा सके, जबकि पूरा देश इनकी हकीकत जान चुका है. उन्होंने कहा, ‘‘जो भी सरकार से सवाल करता है, उसका चरित्र हनन करने का प्रयास किया जाता है. कांग्रेस इस तरह के हथकंडों से डरने वाली नहीं है.’’
कांग्रेस पार्टी ने कोरोना महामारी के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को बचाने एवं लोगों का ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी पर ‘फर्जी टूलकिट' तैयार करने का आरोप लगाया है. तथाकथित कांग्रेस टूल किट पर कांग्रेस ने प्रेस ब्रीफिंग में बीजेपी पर निशाना साधा है. पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, 'पीएम मोदी अपनी नक़ली छवि को बचाने के लिए 18-20 घंटे काम कर रहे हैं.लोगों की ज़रुरतों की चिंता नहीं है चिंता बस इस बात की है विश्व में नक़ली गुरु का दर्जा मिल जाए.' उन्होंने कहा, 'बीजेपी ने एक फर्ज़ी कागज़ के ज़रिए कांग्रेस का टूलकिट पेश किया है. कांग्रेस के लेटर हेड को फर्ज़ी तरीक़े से बनाया गया है. पूरा मक़सद मौजूदा तबाही की स्थिति पर बहस से ध्यान भटकाना है. नक़ली काग़ज़ दिखाने से न हम चुप होंगे न निडर मीडिया वाले.' कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि इस फर्ज़ी काग़ज़ के ख़िलाफ़ हमने कई बीजेपी नेताओं के ख़िलाफ़ FIR दर्ज कराई है.‘‘टूलकिट'' एक प्रकार का दस्तावेज होता है जिसमें अपने अभियान को आगे बढ़ाने के लिए बिंदुवार मुद्दे होते हैं.More Related News