
फर्जी कॉल से पुलिस अधिकारियों के बीच गलतफहमी की दीवार खड़ी करने की नाकाम कोशिश, साइबर अपराधी गिरफ्तार
ABP News
जमुई एसपी और झाझा थानाध्यक्ष के बीच फर्जी कॉल से गलतफहमी की दीवार खड़ी करने की नाकाम कोशिश की गई. संयोग से कथित एसपी से अपशब्द सुनने के बावजूद झाझा थानाध्यक्ष ने एसपी से बात की तब असली मामला सामने आया.
जमुई: वैसे तो मोबाइल ऐप सुविधा के लिए होता है लेकिन एक मोबाइल ऐप के फीचर ने बिहार की जमुई पुलिस को परेशान कर दिया. जमुई एसपी और झाझा थानाध्यक्ष के बीच फर्जी कॉल से गलतफहमी की दीवार खड़ी करने की नाकाम कोशिश की गई. संयोग से कथित एसपी से अपशब्द सुनने के बावजूद झाझा थानाध्यक्ष ने एसपी से बात की तब असली मामला सामने आया. इस पूरे मामले का पुलिस ने समय रहते पर्दाफाश कर दिया. पूरे मामले में शादी टूटने से नाराज युवक की करनी सामने आई है. जानकारी देते हुए जमुई एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि 20 जुलाई को झाझा थाना के सरकारी मोबाइल नंबर से थाना के ही सरकारी मोबाइल नंबर पर कॉल आया. कॉल रिसीव करने पर अनाप-शनाप और गाली-गलौज करने लगा और फर्जी खबर देने लगा. आवाज की पहचान करने पर पता चला किसी पुलिस पदाधिकारी का फोन नहीं है.More Related News