
फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 84 लोग गिरफ्तार 64 लाख रूपये बरामद
ABP News
डीसीपी शाहदरा ने बताया कि जिन 84 लोगों को फेक कॉल सेंटर चलाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है उनमें 12 लड़कियां भी हैं पुलिस ने कॉल सेंटर से 97 डिजिटल डिवाइस जिसमें लैपटॉप और कंप्यूटर भी शामिल है वहां से बरामद किए हैं इतना ही नहीं पुलिस ने कॉल सेंटर से 64 लाख रुपये भी बरामद किए हैं.
नई दिल्लीः शाहदरा जिला पुलिस ने दिल्ली के जगतपुरी इलाके में चल रहे एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए 84 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस फर्जी कॉल सेंटर से 64 लाख रुपये भी बरामद किया है पुलिस के मुताबिक इस फर्जी कॉल सेंटर के कर्मचारी अमेरिका में बैठे लोगों के साथ ठगी कर रहे थे. पुलिस की माने तो कुछ ही महीनों में इस कॉल सेंटर ने अब हजारों लोगों को निशाना बनाया. दरअसल, पुलिस को जानकारी मिली थी कि दिल्ली के शाहदरा इलाके में एक फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा है इसी जानकारी के आधार पर पुलिस की टीम ने इस फर्जी कॉल सेंटर पर रेड की जब यहां रेड की गई उस वक्त इस कॉल सेंटर में काफी कर्मचारी मौजूद थे जो कि अमेरिका में बैठे लोगों से बात कर रहे थे रेड के दौरान वहां अफरा-तफरी मच गई और जब पुलिस की टीम ने डॉक्यूमेंट चेक किए और वहां मौजूद लोगों से बात की तो पता चला यह कॉल सेंटर पूरी तरह से फर्जी है. पुलिस के मुताबिक रेड के दौरान कुछ लोगों ने वहां से भागने की भी कोशिश की लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया.More Related News