![फर्जीवाड़ा करने के लिए ये Tricks अपनाते हैं साइबर ठग, इन्हें जान लिया तो कभी नहीं फंसेंगे](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/27/882432-cybe.jpg)
फर्जीवाड़ा करने के लिए ये Tricks अपनाते हैं साइबर ठग, इन्हें जान लिया तो कभी नहीं फंसेंगे
Zee News
Cyber Crime: कोरोना वायरस से जुड़े किसी भी लिंक पर क्लिक सोच-समझकर ही करें. मौजूदा समय में आपदा का फायदा उठाने के लिए ठग लिंक भेज रहे हैं.
नई दिल्ली: साइबर क्रिमिनल आपसे पैसा ऐंठने के लिए लगातार नई तरकीबें बनाते रहते हैं. कई बार वह आपको कुछ ऑफर में या सस्ता देने का लालच करते हैं. कई बार आपके द्वारा की गई शिकायतों को हैक कर आपको चपत लगाते हैं. कई बार वह आपदा का बहाना बनाकर भी आपको सेंध लगाने की कोशिश करते हैं. इसलिए बेहद जरूरी है कि सावधानी बरती जाए और किसी भी मौके पर फैसला समझदारी से लिया ताकि इन साइबर क्रिमिनल के मंसूबों को नाकामयाब किया जा सकें. UPI के जरिए ठगी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस के जरिए किसी को भी आसानी से पैसे भेजे या मंगाए जा सकते हैं. यूपीआई के जरिए ठग किसी व्यक्ति को डेबिट लिंक भेज देता है और जैसे ही वह उस लिंक पर क्लिक कर अपना पिन डालता है तो उसके खाते से पैसे कट जाते हैं. इससे बचने के लिए अनजान डेबिट रिक्वेस्ट को तुरंत डिलीट कर देना चाहिए. अजनबियों के लिंक भेजने पर क्लिक न करें.More Related News