!['फर्ज़ी दावे' : किसान आंदोलन पर ब्रिटिश सांसदों की चर्चा को लेकर भारत ने फटकारा](https://c.ndtvimg.com/2021-03/8i81p6l8_uk-parliament-farmers-protest_625x300_09_March_21.jpg)
'फर्ज़ी दावे' : किसान आंदोलन पर ब्रिटिश सांसदों की चर्चा को लेकर भारत ने फटकारा
NDTV India
ब्रिटिश संसद में सोमवार को भारत में किसानों की सुरक्षा और प्रेस की आजादी के मुद्दों को लेकर एक चर्चा हुई है, जिसपर लंदन स्थित भारत के उच्चायोग ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उच्चायोग ने आरोप लगाया है कि इस चर्चा में संतुलित बहस की बजाय आधारहीन बातें की गई हैं.
सोमवार को ब्रिटिश संसद में भारत में 'किसानों की सुरक्षा' और 'प्रेस की आजादी' के मुद्दों को लेकर सांसदों ने एक चर्चा की, जिसे लेकर लंदन स्थित भारत के उच्चायोग ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उच्चायोग ने एक बयान जारी कर आरोप लगाया है कि इस चर्चा में संतुलित बहस की बजाय आधारहीन बातें की गई हैं. बयान में कहा गया है, 'अफसोस है कि एक संतुलित बहस की बजाय बिना तथ्यों और पुष्टि के आधारहीन बातें सामने रखी गई हैं और दुनिया के सबसे लोकतंत्र और इसकी संस्था की अखंडता पर हमला किया गया है.'More Related News