
फर्ज़ी दस्तावेज़ मामले में समीर वानखेड़े पर हो सकता है एक्शन, गृह विभाग कर रहा हाई लेवल मीटिंग
ABP News
Maharashtra News: कथित फर्ज़ी जन्म प्रमाणपत्र मामले में समीर वानखेड़े पर गाज गिर सकती है. उनपर कार्रवाई को लेकर मुंबई में गृह विभाग के अधिकारियों के बीच उच्च स्तरीय बैठक हो रही है.
Maharashtra News: आर्यन खान ड्रग्स केस को लेकर चर्चा में आए मुंबई एनसीबी के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की मुश्किले बढ़ सकती हैं. कथित फर्ज़ी जन्म प्रमाणपत्र मामले में समीर वानखेड़े पर गाज गिर सकती है. उनपर कार्रवाई को लेकर मुंबई में गृह विभाग के अधिकारियों के बीच उच्च स्तरीय बैठक हो रही है. इस बैठक की जानकारी खुद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ले रहे हैं.
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने सोमवार को ट्विटर के ज़रिए एक कथित जन्म प्रमाणपत्र जारी किया और दावा किया कि एनसीबी अधिकारी का नाम समीर दाऊद वानखेड़े है. मंत्री के इस दावे के बाद महाराष्ट्र सरकार एक्शन मोड में नज़र आ रही है. गृह विभाग के अधिकारियों के बीच उच्च स्तरीय बैठक में समीर वानखेड़े पर एक्शन लेने के पहलूओं पर विचार किया जा रहा है. दरअसल समीर वानखेड़े केंद्र सरकार के अधिकारी हैं, ऐसे में उन पर किसी भी तरह का एक्शन करने से पहले नियम कानूनों पर गहना से चर्चा हो रही है.