
फरीदाबाद में लड़की पर पति ने फेंका तेजाब, चेहरा झुलसा, पीड़ित से मिलने पहुंची स्वाति मालीवाल
NDTV India
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने कहा, एक के बाद एक तीसरे दिन हम एक लड़की को एसिड का शिकार बनते देख रहे हैं. इस महिला के मुंह पर उसके पति ने तेज़ाब फेंका जिससे उसका चेहरा 35% तक झुलस गया. मैं उससे अस्पताल में मिली और उसकी हालत देखकर दिल सहम गया. इस देश में किसी को क़ानून का डर नहीं है.
फरीदाबाद में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां हरकेश नगर में एक महिला पर उसके पति ने ही बेरहमी दिखाते हुए तेज़ाब और गर्म तेल फेंक दिया. महिला के पड़ोसी ने उसे इस हालत में देखा तो उसने दिल्ली महिला आयोग को सूचित किया और उसे दिल्ली लेकर आया. लड़की को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल लाया गया और उसका इलाज शुरू किया गया. मामले की जानकारी मिलते ही दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल लड़की से मिलने अस्पताल पहुंची. अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया की लड़की का चेहरा 35% झुलस गया है और वो अभी बातचीत करने की हालत में नहीं है.More Related News