![फरीदाबाद: गाली-गलौज पर आरोपियों ने हत्या को दिया था अंजाम, पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस का यूं किया पर्दाफाश](https://c.ndtvimg.com/2021-08/d2v714bg_murder-case_625x300_29_August_21.jpg)
फरीदाबाद: गाली-गलौज पर आरोपियों ने हत्या को दिया था अंजाम, पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस का यूं किया पर्दाफाश
NDTV India
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी रामकिशोर को अदालत में पेश करके नीमका जेल भेज दिया गया है किशोर रिंकू को आज नियमानुसार पेश ज्युनाइल बोर्ड पेश कर बाल सुधार गृह छोड़ा गया है.
शुक्रवार यानी 27 अगस्त को बसंतपुर पल्ला फरीदाबाद में रहने वाले बच्चे तनिष उम्र 12 वर्ष के घर से गुम होने पर तनिष की पिता बलेश्वर की शिकायत पर थाना पल्ला में मुकदमा दर्ज किया गया था. अगले दिन बच्चे की डेड बॉडी मिलने पर हत्या की धारा के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था. पुलिस आयुक्त ओपी सिंह के दिशा निर्देश पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच डीएलएफ एवं पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने वारदात को अंजाम देने वाले एक किशोर आरोपी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 12 वर्षीय बच्चे की हत्या की गुत्थी सुलझाई गई.More Related News