![फरीदाबाद : कोरोनाकाल में गिराए जा रहे हैं अरावली रेंज के पास बने 10 हजार घर](https://c.ndtvimg.com/2021-06/1lq63if_faridabad_625x300_09_June_21.jpg)
फरीदाबाद : कोरोनाकाल में गिराए जा रहे हैं अरावली रेंज के पास बने 10 हजार घर
NDTV India
फ़रीदाबाद में अरावली पहाड़ियों के पास बसे खोड़ी गांव और आसपास बने करीब 10 हज़ार घर गिराए जा रहे हैं, कोरोना संकट के बीच 30 हज़ार लोगों के सिर से छिनने वाली है छत, सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हो रही है कार्रवाई.
दिल्ली से सटे फरीदाबाद के सूरजकुंड के क़रीब अरावली के पहाड़ों में पड़ने वाले वाले खोड़ी गांव और आसपास के छोट-छोटे गांवों के सारे घर गिराए जा रहे हैं.यहां घरों को गिराने का काम सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद किया जा रहा है. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि ये सभी घर वन क्षेत्र में बने हैंल इसलिए इन्हें गिरा दिया जाए, लेकिन इस कदम के बाद लगभग 30,000 ग़रीब कोरोना काल में सड़कों पर आने वाले हैं. यहां रहने वाले ज़्यादातर लोग मज़दूर हैं, जिन पर लॉकडाउन की ज़बरदस्त मार पड़ी है.यहां रह रहे लोगों की मांग है कि उन्हें रहने की वैकल्पिक जगह मुहैया कराई जाए.More Related News